पच्चीसवीं कहानी
विक्रम और बेताल के वीडियो देखे - टीवी देख पर : TVDekh.com
योगी राजा को और मुर्दे को देखकर बहुत प्रसन्न हुआ। बोला, "हे राजन्! तुमने यह कठिन काम करके मेरे साथ बड़ा उपकार किया है। तुम सचमुच सारे राजाओं में श्रेष्ठ हो।"
इतना कहकर उसने मुर्दे को उसके कंधे से उतार लिया और उसे स्नान कराकर फूलों की मालाओं से सजाकर रख दिया। फिर मंत्र-बल से बेताल का आवाहन करके उसकी पूजा की। पूजा के बाद उसने राजा से कहा, "हे राजन्! तुम शीश झुकाकर इसे प्रणाम करो।"
राजा को बेताल की बात याद आ गयी। उसने कहा, "मैं राजा हूँ, मैंने कभी किसी को सिर नहीं झुकाया। आप पहले सिर झुकाकर बता दीजिए।"
योगी ने जैसे ही सिर झुकाया, राजा ने तलवार से उसका सिर काट दिया। बेताल बड़ा खुश हुआ। बोला, "राजन्, यह योगी विद्याधरों का स्वामी बनना चाहता था। अब तुम बनोगे। मैंने तुम्हें बहुत हैरान किया है। तुम जो चाहो सो माँग लो।"
राजा ने कहा, "अगर आप मुझसे खुश हैं तो मेरी प्रार्थना है कि आपने जो चौबीस कहानियाँ सुनायीं, वे, और पच्चीसवीं यह, सारे संसार में प्रसिद्ध हो जायें और लोग इन्हें आदर से पढ़े।"
बेताल ने कहा, "ऐसा ही होगा। ये कथाएँ ‘बेताल-पच्चीसी’ के नाम से मशहूर होंगी और जो इन्हें पढ़ेंगे, उनके पाप दूर हो जायेंगे।"
यह कहकर बेताल चला गया। उसके जाने के बाद शिवाजी ने प्रकट होकर कहा, "राजन्, तुमने अच्छा किया, जो इस दुष्ट साधु को मार डाला। अब तुम जल्दी ही सातों द्वीपों और पाताल-सहित सारी पृथ्वी पर राज्य स्थापित करोगे।"
इसके बाद शिवाजी अन्तर्धान हो गये। काम पूरे करके राजा श्मशान से नगर में आ गया। कुछ ही दिनों में वह सारी पृथ्वी का राजा बन गया और बहुत समय तक आनन्द से राज्य करते हुए अन्त में भगवान में समा गया।
Labels : बेताल पच्चीसी, baital pachisi, Vikram, Baital, उन्मादिनी, पुरानी कहानीयाँ, प्रयास, बेताल पच्चीसी, बेताल पच्चीसी, भारत की कहानीयाँ, सुनो कहानी, राजा की कहानीयाँ, विक्रम बैताल, सिंहासन बत्तीसी, सेठ रत्नदत्त, betal pachisi, bharat ki kahaniya, krishan kant lavania, lawania hindi blog, krishna ka hindi blog, krishna seo, pryas, purani kahaniya, raja ki kahaniya, seth ratandutt, singhasan batisi, unmadini, vikram baital,
आभार: विकिसोर्स
Our Network : Swarthi , FreeMall, TV Dekh, Lawania, Dutiya, PINCode Search, Jobify, CoTravellers, Sacchi Khabar, Suno Kahani, Neo Agile, Guru Dron,
0 comments:
Post a Comment